Saturday, October 5, 2024
पलामू प्रमंडल

लातेहार: बालूमाथ में मवेशी चराने गये पशुपालक को मधुमक्खियों ने काटा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोनिया जंगल में मवेशी चराने गये एक पशुपालक पर मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पशुपालक की पहचान गोनिया पंचायत अंतर्गत छाताबर गांव निवासी मांगा गंझू का पुत्र उगन गंझू के रूप में हुई है। घायल पशुपालक को उसके परिजनों ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ एवं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से उसका इलाज किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मिली जानकारी के अनुसार उगम गंझू अपने घर के मवेशियों को लेकर गोनिया जंगल में जरवाही करने गया था। इसी दौरान जंगल में लगी मधुमक्खी के छत्ते को पक्षियों ने छेड़ दिया। इसके बाद गुस्साए मधुमक्खियों ने पशु पालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।