Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: देखें बालूमाथ की पांच अहम खबरें एक साथ

Latehar Balumath News Today

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

बालूमाथ: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, रिम्स रेफर

लातेहार : गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला पेट्रोल पंप पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसला ग्राम निवासी शिव नारायण साव का पुत्र रमेश साव के रूप में हुई है।

घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने घायल रमेश साव की स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घायल रमेश साव बाइक से अपने घर से बालूमाथ आ रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बालूमाथ: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से लूना सवार घायल

लातेहार : गुरुवार को बालूमाथ मुरपा मार्ग पर बसिया डैम के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक टीवीएस लूना सवार व्यक्ति घायल हो गया।

घायल व्यक्ति लातेहार थाना क्षेत्र अंतर्गत डुरुआ ग्राम निवासी ऐनुल अंसारी का पुत्र शमशेर अंसारी है। जिसे राजधानी ढाबा के संचालक के द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने उसका इलाज किया।

घायल शमशेर अंसारी ट्रक चालक है, जो बालूमाथ से सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया।

बालूमाथ: बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, सीएचसी में हुआ इलाज

लातेहार : गुरुवार को एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेरहंज मटलोंग मार्ग पर सिकीद ग्राम के पास हुई बाइक दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक घायल हो गये।

घायलों में पलामू जिले के होटवार ग्राम निवासी रामकिसुन यादव का पुत्र रंजीत यादव एवं पाकी थाना क्षेत्र अंतर्गत हेडूम ग्राम निवासी नारो यादव का पुत्र वासुदेव कुमार यादव शामिल है।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने उनका इलाज किया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही घायल युवक चंदवा थाना क्षेत्र स्थित नगर मंदिर में आयोजित मुंडन कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गये।

बालूमाथ में जंगली हाथियों ने घर को ध्वस्त करते हुए अनाज किया चट, फसलों को पहुंचाया नुकसान

लातेहार : जंगली हाथियों ने एक बार फिर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया पंचायत अंतर्गत पिंडारकोम ग्राम क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है।

हाथियों ने पिंडारकोम ग्राम के पाहन टोला में सरहुली मासोमत के घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखे अनाज चट कर गये। जबकि पिंडारकोम ग्राम में ही महेश यादव, महेंद्र यादव, नागेश यादव, दयाल यादव, खुशा यादव, धीरन यादव, जगन यादव आदि की खेतों में लगी ईख और सब्जियों के फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। जिससे उपरोक्त लोगों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान बताया जा रहा है।

बालूमाथ इलाके में लगातार जंगली हाथियों द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचाये जाने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है। मालूम हो कि बीते 2 दिनों से बसिया पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। जिस कारण लोग रात में चलने से परहेज कर रहे हैं और अपनी राते जग कर बिता रहे हैं।

पिंडारकोम गांव में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर प्रतिमा के गांव का भ्रमण करा किया गया वेदी पूजन

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के पिंडारकोम ग्राम में चल रहे सात दिवसीय श्री रूद्र महा रूद्र महायज्ञ को लेकर प्रतिमा का ग्राम भ्रमण करते हुए वेदी पूजन किया गया। इसके पश्चात महायज्ञ के आचार्य पंडित विनोद मिश्रा के द्वारा अग्नि मंथन का कार्य संपन्न हुआ।

सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का ग्राम भ्रमण कराया गया, जो ग्राम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और गलियों से गुजरी और लोगों ने जमकर नारे लगाये। इस महायज्ञ को लेकर लोगों में खुशी के साथ-साथ भक्ति का माहौल देखा जा रहा है। प्रतिमा भ्रमण के दौरान हजारों पुरुष और महिला श्रद्धालु मौजूद रहे। यह महायज्ञ आगामी 12 जून तक आयोजित होगी। प्रतिदिन 11 जून तक विद्वानों के द्वारा प्रवचन के साथ-साथ प्रतिदिन भंडारे का भी कार्यक्रम संपन्न होगा।

महायज्ञ को लेकर समिति के अध्यक्ष मनोज यादव के साथ उमेश राम, सुरेश यादव, बाली यादव, सोहराई पाहन, गंगेश्वर यादव, रोशन यादव, विकास यादव, धर्मेंद्र यादव, परदेसी राम, संतोष यादव, जगन्नाथ यादव, काली यादव, अर्जुन राम, बालकिशन यादव, रामेश्वर यादव, सीताराम साहू, महेंद्र भुईया, निर्मल यादव, रामप्रवेश राम, राजेश राम, मुखिया विमला देवी, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी, प्रकाश यादव, चरकू यादव समेत ग्राम के सैकड़ों लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Latehar Balumath News Today