Wednesday, January 15, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: बिजली चोरी के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पलामू : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के इंजीनियरों ने गुरुवार को जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें 6 लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये। उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाने में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस आशय की जानकारी जपला के अवर विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें अमही के विनय कुमार, मोती लाल पासवान, विकास कुमार पासवान, सीताराम पासवान, विश्वासिया के मिथिलेश कुमार एवं गंगादयाल राम शामिल हैं। सभी पर कुल 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है वे कार्यालय आकर कनेक्शन ले सकते हैं। बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने वालों या पांच हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

Palamu News Todat