Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार विधायक ने बालूमाथ सीएचसी भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का लिया जायजा

लातेहार : बुधवार को लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का जायजा लिया। यह भूमि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र से सटा हुआ है। जहां पर 2 एकड़ भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। जिसका निर्माण रोहित इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट कंपनी के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से की जानी है।

हालांकि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग पुराने और जर्जर पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर को ही तोड़कर बनाने की मांग की है।

लोगों का कहना है कि पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बालूमाथ मुख्यालय के बीचो-बीच के साथ-साथ थाना परिसर से सटा हुआ है, जहां पर लोग अपने आप को सुरक्षित के साथ-साथ वाहनों से भी आने जाने में सुविधा होती है।

मौके पर केंद्र का निर्माण करने वाली कंपनी के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने भवन निर्माण करने वाले कंपनी के अधिकारियों से कई जानकारियां हासिल की और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो इसके लिए उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि नये भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्य आगामी 17 दिसंबर को विधिवत की जायेगी।

मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, बालूमाथ अंचलाधिकारी तृप्ति विजय कुजूर, अंचल अमीन भुनेश्वर साहू, भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता समेत विभाग से जुड़े कई कर्मी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News