अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ लातेहार, भगवा झंडों से पटा शहर
लातेहार : अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर के राम प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह को लेकर लातेहार में भी जश्न का माहौल है। चारों ओर सिर्फ और सिर्फ भगवान श्रीराम नाम की ही गूंज रहा है। पूरा वातावरण राममय हो गयी है। थाना चौक से लेकर ब्लॉक तक पूरा शहर भगवा झंडों से पट गया है। राम उत्सव के दौरान लातेहार शहर की सड़कें भी काफी आकर्षक नजर आ रहीं हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से इस खास दिन को त्योहार की तरह मनाएंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में न सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग, बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल, शहर के बाजारों में मिलने वाले भगवा झंडों को मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयार किया है, जिसे भारी संख्या में लोग खरीद रहे हैं और उसे अपने घरों पर लगा रहे हैं।
इधर, भव्य राममंदिर में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह को लेकर शहर के मेन रोड में महाबीर मंदिर ठाकुर बाड़ी का स्वरूप लोगों के लिए काफी आकर्षण के केंद्र बना है। बड़े ही खूबसूरती से मंदिर को सजाया गया है। यहां पर चार दिवसीय भव्य धार्मिक भक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें समिति के लोग तन मन धन से जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे प्राण प्रतिष्ठा के दिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में हैं।
Latehar Latest News Today