लातेहार: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बालूमाथ में मैट्रिक परीक्षार्थियों को दी गयी विदाई
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में विदाई सह अभिनंदन समारोह का आयोजन कर माध्यमिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाली छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी गयी।
इस अवसर पर कक्षा नौ के की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षिका चंचल सिंह ने की। मौके पर शिक्षक निर्मल कुमार सिन्हा, चंदन दास, विमला कश्चप उपस्थित थे।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस अवसर पर कक्षा 9 की छात्राओं ने कक्षा 10 की छात्राओं को उपहार व शुभकामना पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं 10वीं कक्षा की छात्रा राजनंदिनी, पूनम, सोनाली, नेहा स्वाति, श्रेया, लवली, स्मृति, पल्लवी, श्रद्धा आदि ने अपने अनुभव साझा किये और स्कूल में बिताये सुखद पलों को याद किया।
शिक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने बच्चों को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने परीक्षार्थियों को माध्यमिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक चंदन दास, चंचल सिंह और विमला कश्चप ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए आवश्यक सुझाव दिये और परीक्षा के दौरान उस पर अमल करने को कहा।
Balumath Latehar News Today