Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में मानव श्रृंखला बनाकर निकाली गयी डेमोक्रेसी रैली, मतदाताओं को किया गया जागरूक

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत आज मानव शृंखला बनायी गयी। इसका आयोजन उप विकास आयुक्त सह वरीय अधिकारी स्वीप कोषांग सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कृषि कार्यालय से विशाल मानव शृंखला बनाकर एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर डेमोक्रेसी रैली निकाली गयी। इस बड़े आयोजन में विशाल मानव शृंखला बनाकर समाहरणालय, बाइपास चौक, थाना चौक होते हुए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली का समापन जिला खेल स्टेडियम में किया गया।

Latehar Latest News Today
Latehar Latest News Today

डेमोक्रेसी रैली के दौरान मानव शृंखला बनाकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने ”सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” आदि नारे लगाये। इस अवसर पर विशाल मानव शृंखला में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मानव श्रृंखला का मूल उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। हम सभी को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी और कहा कि हम सभी को अपने आस-पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत और सेल्फी स्टैंड पर लिखे नारों के माध्यम से मतदाताओं को 20 मई को लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी के लिए जागरूक किया गया।

मानव श्रृंखला लोकतंत्र रैली में बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट, सेविका सहायिका, जल सहिया शामिल हुए।

इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार, बनवारी साहू कॉलेज, एनएसएस के नवल किशोर प्रसाद एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today