Monday, December 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

सीआरपीएफ 214वीं बटालियन ने लातेहार रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

लातेहार : “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से 214वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट केडी जोशी की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सभी पदस्थापित पदाधिकारी, जवान एवं उनके परिजन, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं लातेहार वासी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के पूरे परिसर के अंदर और बाहर सामूहिक रूप से सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए 214वीं वाहिनी के कमांडेंट केडी जोशी ने स्वच्छता का महत्व समझाया। साथ ही उन्हें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें देश के भविष्य के बारे में बताया और कहा कि बच्चे ही देश की दशा और दिशा तय करेंगे। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Latehar Latest News Today