Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बीडीओ व जिला परिषद सदस्य ने किया उद्घाटन, योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

लातेहार : सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत हेरहंज प्रखंड क्षेत्र का पहला कार्यक्रम सेरनदाग पंचायत से शुरू किया गया। जहां पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रदीप कुमार दास व जिप सदस्य चंचला देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को अब तक किसी भी प्रकार का आवास का लाभ नहीं मिला है, वे लोग झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं, ऐसे लोग आज ही शिविर में अपना पंजीकरण करा लें।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बीडीओ ने कहा कि जो छात्र 10वीं या 12वीं पास करने के बाद पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। बीडीओ ने सभी लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में सेरनदाग पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के कर्मियों को आवेदन दिया। इस कार्यक्रम में सबसे अधिक भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर देखी गयी। इस दौरान परिसंपत्तियों का वितरण उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया तथा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। दूर-दराज से आए वृद्धजनों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से मनरेगा योजना तेजस्वी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य वस्तु योजना, बिजली विभाग, ई-श्रम कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, सेवा गारंटी अधिनियम विभाग, सर्व जन पेंशन, अबुआ आवास, सुकन्या योजना, पंचायती राज विभाग, स्वच्छता विभाग, आधार पंजीकरण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन पट्टा, नागरिकता सहायता केंद्र सहित खाता खोलने के लिए शिविर, पोस्ट बैंक के स्टॉल लगाये गये थे। सभी स्टॉलों पर कुल लगभग 700 आवेदन प्राप्त हुए।

मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिप सदस्य चंचला देवी, प्रधान सहायक महेश राम, बीपीआरओ बजरंगी प्रसाद, प्रभारी बीपीओ चन्दन सिंह, मुखिया फूलदेव सिंह, पंचायत सचिव सरयू राम सहित सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, सभी ऑपरेटर, हेरहंज थाना के सुरक्षा बल के जवान समेत काफी संख्या में सेरनदाग पंचायत के महिला-पुरूष मौजूद थे।

Herhanj Latehar Latest News