महंगाई की मार : आज से कमर्शियल सिलिंडर हुआ 250 रूपए महंगा
कमर्शियल सिलिंडर हुआ महंगा
1 अप्रैल से यानी आज से आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस सिलेंडर का वजन 19 किलो ग्राम होता है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट और ढाबों जैसी जगहों पर खाना महंगा हो जाएगा। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने इस बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्यों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
एक सप्ताह पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी हुआ था 50 रुपये महंगा
ज्ञात हो की लगभग एक सप्ताह पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो गयी है। इस बार फिर से आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है।
कमर्शियल सिलिंडर हुआ महंगा