Wednesday, November 6, 2024
झारखंड

आज से रांची जाना हुआ महंगा, NH-75 पर स्थित माण्डर टोल प्लाजा का नया रेट चार्ट जारी

अब मेदिनीनगर से रांची जाना हुआ महंगा। माण्डर टोल प्लाजा प्रशासन ने टोल टैक्स में हुए बढ़ोत्तरी के बाद नया रेट चार्ट जारी कर दिया है। ज्ञात हो की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़े वाहनों के लिए टोल टैक्स 10 से 65 रुपये और छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये बढ़ा दिए हैं । यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से यानी आज से पूरे देश में लागू हो गई है।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि अच्छी सड़कों पर चलना है तो टोल देना होगा। गडकरी ने हाल ही में संसद में कहा था कि अच्छी सड़कों पर वाहन अच्छा माइलेज देते हैं और इससे पेट्रोल की बचत भी होती है।

इसी बीच माण्डर टोल प्लाजा प्रशासन ने सभी वाहनों के टोल टैक्स का नया रेट चार्ट जारी कर दिया है।

नया रेट चार्ट :-

वाहनों के प्रकारएकल यात्रा के लिए शुल्कएक दिन के भीतर वापसी यात्रा के लिए शुल्कएक महीने के भीतर 50 एकल यात्राओं के लिए मासिक पास का शुल्क
कार, जीप, वैन, लाइट मोटर व्हीकल701052330
लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल, मिनी बस1151703765
बस या ट्रक ( 2 एक्सल )2353557895
3 एक्सल कमर्शियल व्हीकल2603858610
एचसीएम या ईएमई या एम्एवी ( 4 – 6 एक्सल)37055512380
ओवरसाइज़्ड व्हीकल (7 एक्सल से ऊपर)45068015070

टोल प्लाजा से 20 किमी की दूरी के भीतर रहने वाले स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहन के लिए मासिक पास की दरें 315 रुपये होंगी, जो कि पहले 285 रूपए थी।

नोट :- अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तो आपको ऊपर दिए गए रेट से ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा।

1 अप्रैल से पहले का रेट देखें :

माण्डर टोल प्लाजा