Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा

Jammu Tawi Express robbery

लातेहार : सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट हुई है। इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की और यात्रियों के साथ मारपीट भी की। मारपीट की घटना में कई यात्री भी घायल हो गये हैं। लूट की पूरी वारदात स्लीपर बोगी एस9 में हुई। पुलिस ने बोगी से दो खोखा भी बरामद किया है। लूट की घटना के बाद यात्रियों ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।

बताया जाता है कि संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही लातेहार रेलवे स्टेशन से खुली, करीब 7-8 अपराधियों ने ट्रेन की एस9 बोगी में लूटपाट शुरू कर दी। अपराधियों के पास हथियार भी थे। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और यात्रियों के साथ मारपीट भी की। अपराधी करीब 35 से 40 मिनट तक एस9 बोगी में लूटपाट करते रहे। इस दौरान महिला यात्रियों से भी बदसलूकी की गयी। इसके बाद लुटेरे बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर भाग निकले।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर रहे यात्री घायलों के इलाज और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। देर रात तक यात्रियों का हंगामा जारी रहा। संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की सूचना मिलने पर पलामू सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया। इसके बाद सभी घायल यात्रियों का इलाज डालटनगंज स्टेशन पर कराया गया।

इसी दौरान अपराधियों ने चंदवा निवासी और विश्व हिंदू परिषद के लातेहार जिला मंत्री विकास मित्तल से 17 हजार रुपये लूट लिये और मारपीट की। वे अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी जा रहे थे। यात्री विकास मित्तल ने बताया कि अचानक अपराधी पहुंचे और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान कई लोगों की पिटायी भी की। अपराधियों ने पूरी बोगी में लूटपाट की है।

घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों का इलाज डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही कराया गया। मामले में आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। डकैती की यह घटना 2016-17 के बाद धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच हुई है।

Jammu Tawi Express robbery