बालूमाथ में दो हाइवा की टक्कर में चालक घायल, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बुधवार की शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के जरी ग्राम के समीप दो हाईवा वाहनों के बीच हुई टक्कर में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान थाना क्षेत्र के ओल्हेपाठ ग्राम निवासी जलेंदर गंझू के पुत्र हरि गंझू के रूप में हुई है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घायल चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर अशोक ओड़िया ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस टक्कर में चालक हरि गंझू का एक पैर टूट गया है और शरीर के कई अंगों में गंभीर व आंतरिक चोटें आई हैं।