Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखंड के शिक्षा मंत्री कल जारी करेंगे मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट

jacresults.com व jac.jharkhand.gov.in पर परीक्षार्थी देख सकते हैं परिणाम

रांचीः 24 मार्च 2022 से हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की उपस्थिति में जैक द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट विज्ञान के परिणाम के प्रकाशन की तैयारी की जा रही है। नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में इसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट jacresults.com से भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें जैक की आधिकारिक वेबसाइट
jac.jharkhand.gov.in पर सर्च करना होगा।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 24 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू की गई थीं। मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल को और इंटर की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी। मैट्रिक में करीब चार लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि इंटरमीडिएट में 2.81 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे।