Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Monday, December 4, 2023
झारखंड

आरोप : भाजपा के संपर्क में है हेमंत सरकार के दो विधायक, सरकार गिराने की हो रही साजिश

झारखंड सरकार गिराने की साजिश

झामुमो के अंदर सियासत गरमा गई है। पार्टी विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम पर बीजेपी के संपर्क में रहने का आरोप लगा है। दोनों विधायकों की शिकायत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन को दोनों विधायकों की गतिविधियों से अवगत करा दिया गया है। पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधायकों ने इसकी शिकायत की है.

शिकायत करने वाले विधायकों का कहना है कि ये दोनों विधायक लगातार संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। साथ ही इनकी भूमिका संदिग्ध रही है। ऐसा मुमकिन है कि पार्टी नेतृत्व इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

मंत्री पद की दी जा रही है लालच

उन पर यह भी आरोप है कि वे दोनों दूसरे विधायकों को पद और पैसे का लालच दे रहे हैं। इसमें कांग्रेस के कुछ विधायक भी शामिल हैं। विधायकों को सही समय का इंतजार करने को कहा गया है।

क्या कहना है सीता सोरेन का

मैंने कोई पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। सरकार गिराने की साजिश का आरोप झूठा है। जो सही है वह मैं निश्चित रूप से कहूँगी । जनता सब देख रही है। अगर गलत है तो मैं आवाज उठाती हूं। अंदर ही अंदर सब दुखी हैं। हम अपना काम कर रहे हैं। जो लोग सरकार गिराने की कोशिश में हैं वही मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।

क्या कहना है लोबिन हेम्ब्रम का

मैं सरकार और संगठन के खिलाफ नहीं हूं। मैं सिर्फ स्थानीय नीति को लागू करने की बात कर रहा हूं। मैं सरकार द्वारा किए गए वादे को लागू करने की बात कर रहा हूं।1932 के खतियान को मैं लागू करने की बात कर रहा हूं। इसमें पार्टी और सरकार का विरोध कहां से आ गया ? आप अपनी सरकार में नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे? मैं बीजेपी के संपर्क में नहीं हूं। मैं झारखंड की जनता के संपर्क में हूं।

झारखंड सरकार गिराने साजिश