Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
गढ़वा

गढ़वा: झांसा देकर नाबालिग प्रेमिका को दूसरे युवक के हाथों बेचा, मां पहुंची थाने

गढ़वा : शहर के दीपुआ मोहल्ला निवासी स्वर्गीय चित्तरंजन रजक की पत्नी फूलकुमारी कुंवर ने रविवार को थाने में अर्जी देकर अपनी 15 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी को बेचे जाने की शिकायत की है।

थाने को दिए आवेदन में फूलकुमारी ने बताया है कि एक माह पूर्व उसकी बेटी गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बरदरी गांव में अपने मामा के घर गई थी। इसी बीच उसकी मुलाकात बरदरी गांव निवासी कामेश विश्वकर्मा के पुत्र जीतन विश्वकर्मा से हो गई।

उसने आवेदन में बतायाहै कि मेरी नाबालिग बेटी को जीतन विश्वकर्मा अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे बात करने लगा। 11 जून को जीतन विश्वकर्मा उसकी बेटी प्रिया को गढ़वा शहर के रंका मोड़ पर अकेले बुलाया था। उसके झांसे में आकर प्रिया ने घर से झूठ बोला और रंका मोड़ पर अकेली आ गई। उसके बाद जीतन विश्वकर्मा प्रिया कुमारी को साथ लेकर मध्य प्रदेश चला गया।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जीतन ने प्रिया को मध्य प्रदेश के छतरपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी दीपक कुमार को बेच दिया। फूलकुमारी कुंवर ने कहा है कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बेटी को कितने पैसे में बेचा गया है।

उसने कहा कि इसकी जानकारी के बाद जीतन विश्वकर्मा को विश्वास में लेकर गढ़वा बुलाकर जब पूछताछ की गई तो उसने प्रिया को मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में दीपक के हाथों बेचे जाने की बात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद जीतन को आस-पास के लोगों के सहयोग से पकड़ कर गढ़वा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही थाना में आवेदन देकर बेटी प्रिया को सकुशल मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद जब जीतन विश्वकर्मा को विश्वास में लेकर गढ़वा पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि प्रिया को मध्य प्रदेश के छतरपुर में दीपक को बेच दिया गया था। इसके बाद जीतन को पकड़कर आसपास के लोगों की मदद से गढ़वा थाने के हवाले कर दिया गया है। साथ ही थाने में आवेदन कर बेटी प्रिया को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन की आलोक में जांच की जाएगी। बिना पूरी जानकारी के इस मामले में कुछ भी कहना संभव नहीं है।