Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

सीएम हेमंत सोरेन के चचेरे भाई पर पत्नी ने लगाया मानसिक उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

बोकारो : जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई और दिवंगत लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवरों पर मानसिक उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में अंजलि सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। अंजलि सोरेन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अंजलि के पति को नोटिस भेजा है।

इस संबंध में सोमवार को अंजलि सोरेन ने कहा कि पांच-छह माह पहले सेक्टर छह थाने में भी ऑनलाइन केस दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ नहीं किया। पति मारपीट हैं। हालांकि अंजलि सोरेन ने कहा है कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की पढ़ायी और पालन-पोषण के लिए बड़े भाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उनके खाते में हर महीने 10,000 हजार भेजे जाते हैं, लेकिन मैं इस परिवार से इतना तंग आ गया हूं कि यहां दम घुट रहा है। यहां मेरे बेटे-बेटी का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है।

अंजलि ने बताया कि 2007 में उसे नित्यानंद सोरेन से प्यार हो गया और उसने उससे शादी कर ली। वह मूल रूप से रांची की रहने वाली हैं और उनका पुराना नाम अंजलि साहू है। ससुर लालू सोरेन की मौत के बाद यह प्रताड़ना और तेज हो गयी। वह पिछले दो साल से अकेली रह रही हैं। पति से कोई संबंध नहीं है। अंजलि ने बताया कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं, मेरा उनसे कोई रिश्ता नहीं है। उसके बाद भी वे मेरे कमरे में आते हैं और मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। अंजलि ने बताया कि मुझ पर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है।

बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजलि सोरेन की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में अंजलि के पति को नोटिस भेजकर थाने बुलाया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अंजली का यह कहना है उसका पारिवारिक संबंध सोरेन परिवार से है लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जो आवेदन मिला है उसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अंजलि का कहना है कि सोरेन परिवार से उसका पारिवारिक संबंध है लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला है, प्राप्त आवेदन को लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।