Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में उग्रवादी संगठन JJMP के सबजोनल कमांडर समेत दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

लातेहार : लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद्) के सबजोनल कमांडर आकाश सिंह उर्फ़ सूरज सिंह उर्फ़ सोनू सिंह व उसके सहयोगी अरुण कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है।

सब जोनल कमांडर व उसका सहयोगी

गिरफ्तार सब जोनल कमांडर सोनू सिंह पिता सरहुल सिंह, ग्राम रमनदाग, छिपादोहर का रहने वाला है। जबकि उसका सहयोगी अरुण कुमार प्रजापति पिता मनु प्रजापति, ग्राम नावाडीह, छिपादोहर का निवासी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बरामद हथियार

पुलिस ने गिरफ्तार सब जोनल कमांडर के पास से एक 765mm का देशी पिस्टल, 7.65mm की जिंदा गोली 12, एक बोलेरो, तीन एंड्राइड फोन, 4 कीपैड फोन व 8 सिम बरामद किये हैं।

लेवी को लेकर व्यवसायियों को दे रहा था धमकी

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर मुख्य रूप से जिले के बरवाडीह, छिपादोहर व लातेहार के कुछ इलाकों में सक्रिय था। वह लगातार पिछले कई महीनों से क्षेत्र के व्यवसायियों, ठेकेदारों व अन्य लोगों को लेवी को लेकर धमकी दे रहा था। सूचना मिली थी कि वह अपने दस्ते के साथ जाकर कई लोगों के साथ मारपीट भी की है।

किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आया था लातेहार

एसपी ने बताया कि इसी बीच सूचना मिली की वह अपने एक सहयोगी के साथ बोलेरो वाहन से सदर थाना क्षेत्र के तुलबुल गांव के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आया है। सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

तुलबुल तालाब के पास से हुई गिरफ्तारी

गठित टीम ने सदर थाना क्षेत्र के डुडंगी-तुलबुल मार्ग पर तुलबुल तालाब के पास एक बोलेरो वाहन को खड़ा देखा। पुलिस को देखकर उस वाहन के पास खड़े दो संदिग्ध लोग भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वह जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सूरज सिंह व उसका सहयोगी अरुण प्रजापति है। गिरफ्तार सहयोगी पहले भी कई बार सूरज सिंह को अपनी वाहन में बैठाकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध बरवाडीह थाने में चार छिपादोहर थाने में दो गारू थाने में एक लातेहार थाने में एक जबकि पलामू के रामगढ़ व चैनपुर थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लातेहार चंद्रशेखर चौधरी, पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार (पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, चंदवा), पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार तिग्गा मनिका, सैट-1 के सशस्त्र बल शामिल थे।