Monday, December 2, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार : यहां देखें बालूमाथ की चार महत्वपूर्ण खबरे

लातेहार बालूमाथ न्यूज़ टुडे

लातेहार: बालूमाथ में जिप उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया “रूमी मार्ट” का उद्घाटन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : तरक़्क़ी और सुविधाओं के मामले में बालूमाथ की तुलना शहरों से की जा सकती है। उक्त बातें लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने बतौर मुख्य अतिथि बालूमाथ में नये प्रतिष्ठान ‘रूमी मार्ट’ का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहीं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि बालूमाथ के लोगों का जीवन स्तर शहरी और सुविधाओं से युक्त रही है। ऐसे मार्ट’ के शुरू होने से शहरों में खरीदारी करने का एहसास यही ही मिलेगा। हजरत मौलाना हसनैन ने सामूहिक दुआ करा कर इस नए प्रतिष्ठान की तरक़्क़ी और बरकत की दुआ मांगी।

वही मार्ट’ के संचालक मौलाना जियाउल्ला ने बताया कि साढ़े चार हज़ार वर्गफीट में फैला यह पहला मार्ट है। जहाँ दैनिक व घरेलू ज़रूरतों के उत्पाद के चार से पाँच विकल्प मौज़ूद रहेंगे।

मौके पर रूमी मार्ट’ के निदेशक अनवर हुसैन, समजसेवी सुरेश सिंह, शशिभूषण प्रसाद, जावेद अख्तर, मौलाना जसीम, हाजी ज़ैनुल आबेदीन, हाजी शब्बीर, हाज़ी तौकीर अहमद, जुगेश्वर राम, अमित कुमार, मोजम्मिल हुसैन, मो अली, मो मीनू, दुर्गा प्रसाद, पंकज कुमार, हाजी इमरान अली, मो नईम समेत काफ़ी लोग मौजूद थे।

बनियों ग्राम के पास बोलेरो वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

लातेहार : बालूमाथ पांकी-मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के पास अज्ञात बोलेरो के धक्के से एक बाइक सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला की पहचान गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी ग्राम निवासी गोविंद कुमार की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई हैl

घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने उसका इलाज किया। बाद घायल रानी देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

इस घटना में घायल रानी देवी के सिर के साथ-साथ शरीर के कई अंगों पर गहरी एवं आंतरिक चोटें आयीं हैं। जबकि उनकी दो दातें टूट गयी हैं।।

पति पत्नी के विवाद में युवक ने कीटनाशक दवा खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

लातेहार : सोमवार को बालूमाथ प्रखंड के झाबर ग्राम में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उक्त युवक झावर ग्राम निवासी लच्छू गंझू का पुत्र राजू गंझू है। जिसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार ने उसका इलाज किया।

मिली जानकारी के अनुसार राजू गंझू और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके आवेश में आकर युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

बेमौसम बरसात में वृद्ध दंपत्ति का गिरा घर, हो रही परेशानी

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत आरा ग्राम में अंबा टाड़ टोले बेमौसम बारिश हो जाने के कारण एक वृद्ध दंपति का घर गिर कर ध्वस्त हो गया। उक्त घर अंबा टोला निवासी इंद्रदेव साव एवं उनकी पत्नी हसनी देवी का बताया जा रहा है। बारिश के दौरान अचानक घर गिर जाने से वे दोनों बाल-बाल बच गये। घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है।

बारिश के दौरान घर गिर जाने से उसमें रखे खाद्य सामग्री के साथ-साथ अन्य सामान भींग कर बर्बाद हो गये।जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। इस कारण उन्हें रहने खाने में काफी परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए वृद्ध दंपति ने प्रखंड व जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है।

लातेहार बालूमाथ न्यूज़ टुडे