Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम

Palamu Accident News Today

पलामू : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मसिहानी के पास डालटनगंज-औरंगाबाद फोरलेन सड़क पर गिट्टी लदे हाइवा ने मंगलवार को एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोग एवं मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये एवं फोरलेन को दो घंटे तक जाम रखा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की कई किमी लम्बी कतारें लग गयी। बाद में थाना प्रभारी राजेश रंजन के समझाने पर सड़क से जाम हटाया गया।

मृत युवक की पहचान मसिहानी निवासी बिजेंद्र उरांव (40) के रूप में की गयी है। यह घटना गलत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे हाइवा गाड़ी की चपेट में आने से घटी। बिजेंद्र मोपेड गाड़ी पर सवार थे। छत्तरपुर बाजार की तरफ से अपने घर जा रहे थे। फोरलेन बाइपास पर बिरसा मुंडा चौक के पास पड़वा मोड़ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे बिजेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना मिलते ही छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन अपने दल बल के साथ मौके पर आये। ग्रामीणों ने मुआवजा एवं कार्रवाई की मांग को लेकर बिरसा मुंडा चौक जाम रखा। हालांकि बाद में थाना प्रभारी राजेश रंजन के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया।

सड़क जाम के दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने आक्रोशित लोगों एवं परिजनों को ढाढस बंधाया। घटना की निंदा की। कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण से पहले ही एनएचआई को लिखित रूप से ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मांग की थी कि इस जगह पर अंडरपास बनाया जाये, लेकिन एनएचआई की मनमानी से अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा सका, जिसके कारण अभी तक इस जगह पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जानें गयी है।

उन्होंने कहा कि एनएचआई को चाहिए कि वह गंभीरता से दुर्घटनाओं पर विचार करते हुए उक्त स्थल पर ब्रेकर बनाये या अंडरपास का निर्माण करें, अन्यथा लोग आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे।

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राजेश रंजन ने आश्वस्त किया कि दोषी वाहन चालक को बख्शा नहीं जायेगा। उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी। निर्वाचन की प्रक्रिया में शामिल होने के कारण सूचना देने के बाद भी एसडीओ, सीओ और बीडीओ घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाये तो स्थानीय लोगों ने एसडीओ के नाम तीन सूत्री ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।

एसडीओ को दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि एनएचआई के द्वारा मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और एक नौकरी दी जाये। घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाये। साथ ही साथ फॉरलेन पर नियमित पेट्रोलिंग कार्रवाई जाये, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Palamu Accident News Today