Friday, December 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा: TSPC के उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की दी चेतावनी

चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र के आर्सेलटांड जंगल में टीएसपीसी उग्रवादियों ने पर्चा लगाकर कर बालू माफियाओं को नसीहत देते हुए अवैध खनन बंद करने की चेतावनी दी है। नदियों से बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों को यह चेतावनी दी गयी है। अनदेखी करने पर फौजी कार्रवाई की बात भी कही गयी है।

पर्चा में लिखा है कि सभी गाड़ी मालिकों को जानकारी दी जा रही है कि नदी से बालू उठाकर बेचना बंद करें।बालू को अपने लिये और अपने आसपास के क्षेत्र के लिये उपयोग करें, लेकिन आपलोग मनमानी के कारण बालू दूसरे यहां बेच रहे हैं। इससे आसपास के लिए समस्या हो सकती है। इससे पहले भी गाड़ी मालिकों को जानकारी दी थी, इसलिए आज के बाद जंगल में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं करेगी।

इस संबंध में बुधवार को सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केशरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम जांच कर रही है।

Chatra TSPC Threatening News