Breaking :
||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

राज्य जल रहा है और सरकार सीटी बजाने में लगी है : भाजपा

रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश में सूखे से किसानों की कमर टूट गई है। असंवेदनशील राज्य सरकार बैठक की योजना बनाने और केंद्र से मदद लेने की बजाय चहलकदमी करने में लगी है।

दुमका की बेटी अंकिता ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दी। उसके लिए एक फ्लाईट का इंतजाम कर उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने के बजाए सरकार मौज मस्ती के लिए अपने लिए बड़ी फ्लाईट मंगायी। अंकिता मामले में राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में राज्य सरकार के खिलाफ उबाल है। यहां तक ​​कि हाईकोर्ट ने भी इस पर स्वत: संज्ञान लिया है। इससे यह कहा जा सकता है कि राज्य जल रहा है और सरकार सीटी बजाने में लगी है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हाल के घटनाक्रम से पता चलता है कि हेमंत सरकार एक असंवेदनशील और एक ऐसी सरकार है जो जनहित के कार्यक्रमों से भाग गई है। इस दौरान महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर व प्रदेश महासचिव प्रदीप वर्मा भी मौजूद रहीं।

दीपक प्रकाश ने कहा कि अंकिता मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से दोषी है। 23 अगस्त को दुमका में पेट्रोल डालकर अंकिता को मारने की कोशिश की गई थी। इसके बाद दुमका जिला प्रशासन अगले 12 घंटे तक उनके गरीब परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आया। किसी तरह दान देकर उन्हें रिम्स रांची लाया गया, जहां इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई।

दंगाइयों के लिए एयरलिफ्ट करने वाली सरकार अंकिता को यह सुविधा नहीं दे पाई। दीपक के मुताबिक अपराधी शाहरुख के साथ पकड़ा गया अपराधी छोटू पीएफआई से जुड़ा है। ऐसे में एनआईए को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मामले में संदिग्ध अधिकारी नूर मुस्तफा की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए, जिन्होंने उनकी कम उम्र बताकर अपराधियों को बचाने की कोशिश की। 29 अगस्त को राज्य सरकार ने अंकिता के परिवार के सदस्यों को केवल 10 लाख रुपये के योगदान की घोषणा की है। सरकार अगले 24 घंटे में बताए कि किस मद से, किस बजट से यह राशि दी गई है। नहीं तो पार्टी इस मामले से पर्दा उठाएगी।

दीपक ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हेमंत की सरकार के पिछले 25 महीनों में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है।

पुलिस रिकॉर्ड में रेप, रेप के 4075 मामले आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मामले आदिवासी महिलाओं, लड़कियों के खिलाफ हैं। एससी, एसटी का खुद को हितैषी बताने वाली सरकार में दारोगा स्व रुपा तिर्की और अन्य के खिलाफ जघन्य अपराध हुए। पलामू में 50 महादलित परिवारों को अन्य संप्रदाय के लोगों ने बेघर कर दिया।

बीजेपी ने महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पार्टी सदस्य सीमा पात्रा को सस्पेंड कर दिया है। अब पार्टी की एक कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी साबित होने पर सीमा की प्राथमिक सदस्यता भी छीन ली जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी भिखारी महिला सुनीता की मदद करेगी, दीपक ने कहा कि पार्टी उनके लिए यथासंभव पहल करेगी।