Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

रांची की अनगड़ा पुलिस ने लातेहार के व्यापारी के आढ़त में की छापेमारी, चोरी के 21 टन धान बरामद

लातेहार : रांची के अनगड़ा थाना पुलिस ने लातेहार में धान खरीद रहे एक व्यापारी के यहां छापेमारी की। अनगड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी का धान लातेहार के इस व्यापारी के द्वारा खरीदा गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अनगड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी हुआ धान लातेहार के व्यापारी अनिल कुमार और सुनील कुमार की आढ़त में बेचा गया है, इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी।

उन्होंने बताया कि यहां से चोरी हुआ धान बरामद कर लिया गया है। 24 नवंबर को धान के मालिक गणेश साहू ने एक ट्रक में 21 टन धान लादकर बंगाल की एक राइस मिल भेजा था। लेकिन ट्रक चालक आजाद ने ट्रक को बंगाल ले जाने की बजाय लातेहार में अनिल प्रसाद और सुनील प्रसाद की आढ़त पर लाकर धान बेच दिया।

जबकि ट्रक चालक आजाद ने धान के मालिक को बताया कि उनके ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है और ग्रामीणों ने धान लूट लिया है। धान के मालिक गणेश साहू को आजाद की बातों पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अनगड़ा पुलिस को सूचना दी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक खेत में पलटा हुआ है। लेकिन धान लूट का कोई साक्ष्य नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि वहां से धान की बोरियां लूटी जातीं तो धान के टुकड़े जमीन पर कहीं मिल जाते। लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला।

चालक चालक आजाद से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने लातेहार में धान बेचने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस आजाद और धान मालिक को लेकर लातेहार पहुंची और धान को बरामद कर रांची ले गयी।