लातेहार: बालूमाथ में हुई विवाहिता हत्याकांड का खुलासा, चार अभियुक्तों ने मिलकर की थी बेरहमी से हत्या
रुपेश कुमार अग्रवाल/बीरेंद्र प्रसाद
लातेहार : बालूमाथ के मसियातू गांव में विवाहिता सुनीता देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से खून से सना चाकू व हत्या में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गठित टीम को मिली सफलता
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि विगत दो फरवरी की रात मासियातू निवासी प्रमोद प्रसाद साव की पत्नी सुनीता देवी की बेरहमी से ह्त्या कर दी गयी थी। इस मामले को लेकर बालूमाथ थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस हत्याकांड का उद्भेदन करने को लेकर एसडीपीओ अजित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार: बालूमाथ में विवाहिता की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्या में प्रयुक्त हथियार व सामान बरामद
जांच के क्रम में टीम ने इस हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ह्त्या में प्रयुक्त खून लगा तीन चाकू, खून लगा दो मोबाइल कवर, खून लगा टी शर्ट, मृतका के घर से लूटा हुआ दो मोबाइल, चार अभियुक्तों का मोबाइल व मृतका से लुटे गए 1970 रुपये बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
मो रहमत आलम पिता स्व अलीमुद्दीन (मासियातू, बालूमाथ, लातेहार)
मो अंजर पिता मो यासीन (मासियातू, बालूमाथ, लातेहार)
मो आसिफ उर्फ़ सोनू पिता मो अयूब (मासियातू, बालूमाथ, लातेहार)
मो नेसार आलम पिता इबराहुल (मासियातू, बालूमाथ, लातेहार)
वर्तमान पता- तिलैयाटांड़, चंदवा, लातेहार
गठित टीम
एसडीपीओ अजित कुमार, इंस्पेक्टर शशि रंजन, थाना प्रभारी, प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार, नितीश कुमार, कुबेर साव, दुति कृष्णा महतो, सहायक अवर निरीक्षक पारसनाथ प्रसाद, रामजी ठाकुर व बालूमाथ थाना, तेतरियाखाड पिकेट, मकइयाटांड़ पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे।
बालूमाथ की ताजा खबर