Saturday, October 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: जिला मुख्यालय के बीणा इंटरप्राइजेज में प्लंबर मीट का आयोजन

plumber meet at latehar

लातेहार : CERA सेनेटरी वेयर एंड बाथरूम किचन फिटिंग्स कंपनी और बीणा इंटरप्राइजेज ने गुरुवार को जिलामुख्यालय के शिवपुरी में एक प्लंबर मीट का आयोजन किया। इसमें दर्जनों की संख्या में प्लंबर शामिल हुए। यहां CERA के नए उत्पादों की जानकारी व खूबियां बताई गईं।

कार्यक्रम में कंपनी के सेल्स मैनेजर सुमित कुमार व टेक्नीकल ऑफिसर नारायण द्वारा कंपनी के सभी प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

वहीं बीणा इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर नरेंद्र कुमार मिश्रा (पुजारी जी) ने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर रोशनी डाली और कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के लगभग 20 प्लंबरों के बीच उपहार का वितरण किया।

मौके पर भुनेश्वर उरांव, शकील, जसमुद्दीन, तस्लीमुद्दीन, बबलू, पिंटू समेत दर्जनों प्लम्बर मौजूद थे।

https://www.facebook.com/newssenselatehar

https://thenewssense.in/category/latehar

plumber meet at latehar