Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, दो गिरफ्तार, जांच जारी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदा 14 चक्का हाइवा OD14U 1391 गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर आगे की पुलिसिया जांच जारी है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मगध कोलियरी माइंस से अवैध कोयला लोड कर हाइवा मासीलोंग के रास्ते चतरा जाने वाली है। मामले में आवश्यक कार्रवाई को लेकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद को सूचना की पुष्टि के लिए निर्देशित किया गया।

सूचना के बाद मगध के सीसीएल सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक सूर्यदेव रविदास के सहयोग से 9 नंबर कांटा के सामने बैरियर के पास छापामारी की गयी। जहां से अवैध कोयला लोड हाइवा को पकड़ा गया। जबकि मौके से इस कार्य में संलिप्त हाइवा के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार चालक सुनील लोहरा (20 वर्ष) पिता जोगेश्वर लोहरा (राजगुरु, थाना बरियातू, जिला लातेहार) व उप चालक ईश्वर प्रजापति पिता स्वर काली प्रजापति (ग्राम सराडू, थाना टंडवा, जिला चतरा) शामिल है। नियम संगत गाड़ी और गाड़ी मालिक सहित मौके वारदात पर गिरफ्तार चालक और उप चालक पर कोल माइन्स एक्ट, 21 एमएमडीआर एक्ट और 13 जीएम एक्ट का मामला दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अवैध कोयला लोड करने आदि को लेकर आगे का अनुसंधान जारी है। जब्त हाईवा को अमरवाडीह पीकेट पर रखा गया है। जब्त कोयला लगभग 24 टन बतायी जा रही है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये होगी।

इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावा अमारवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद, सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक सूर्यदेव रविदास सीसीएल मगध कोल परियोजना व अमरवाडीह पिकेट पर तैनात सैट 165 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।