Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने कोयला बेचने के आरोपी चालक को किया गिरफ्तार, हाइवा जब्त

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने कोयला बेचने के आरोपित चालक को गिरफ्तार कर हाइवा वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि 21 मार्च 2024 की रात हाइवा वाहन संख्या जेएच02बीपी 2153 डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से 31 टन कोयला लोड कर बालूमाथ में स्थित कुशमाही रेलवे कोल साइडिंग के लिए चला था। कुशमाही रेलवे कोल साइडिंग पहुंचने पर जब उसका वजन किया गया तो उसमें मात्र 16 टन कोयला निकला।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद साइडिंग प्रभारी अनिल राजगढ़िया द्वारा बालूमाथ थाना में उक्त हाइवा वाहन के चालक हेसाम अंसारी, पिता दिलजान अंसारी, ग्राम मोकतमा, चतरा के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ। चालक पर कोयला चोरी कर बेचने का आरोप लगाया गया था। इसके आधार पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 37/2024 भारतीय दंड विधान की धारा 379 406 407 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Balumath Latehar Latest News