Breaking :
||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरकोल्हान प्रमंडलझारखंड

चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान शहीद, दो घायल, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

रांची/पश्चिमी सिहंभूम : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीबेड़ा में शुक्रवार को आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान संतोष उरांव बलिदान हो गये जबकि एक अधिकारी और एक जवान घायल हैं। संतोष गुमला जिले के रहने वाले थे।

घायलों में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमांड एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ हैं। आनन-फानन में कांस्टेबल संतोष उरांव और कांस्टेबल जयंता नाथ को हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान कांस्टेबल संतोष उरांव शहीद हो गये जबकि जयंता नाथ को लालपुर के आर्किंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेकंड इन कमांड एजेतो तिने को हल्की चोट लगी है, उनका इलाज चाईबासा में ही चल रहा है।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज CRPF कैंप परिसर, सेक्टर-2, धुर्वा, राँची जाकर पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट में CRPF के शहीद संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवान संतोष उरांव शहीद हो गये। परमात्मा वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। वीर संतोष के शहादत को शत-शत नमन।

Chaibasa IED blast news