Breaking :
||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड के रांकीकला पंचायत के मोहनटांड़ टोला में चार प्रवासी मजदूरों का घर गुरुवार रात में जलकर नष्ट हो गये। इन मजदूरों को करीब सात लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।

घटना की सूचना पर शुक्रवार को जिला पार्षद बलवंत सिंह, पंचायत समिति सदस्य विकास तिवारी और रांकीकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मथुरा उरांव तथा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय बैठा ने घटना की जानकारी ली तथा भुक्तभोगियों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर पंचायत समिति सदस्य और मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि इस संबंध में मनिका अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गयी है तथा उन्हें जल चुके घरों और सामान के विषय में लिखित जानकारी दी जायेगी। मजदूरों के घरों में खाने-पीने के सामान जल जाने से इनके ऊपर भूखमरी की नौबत आ गयी है। बताया गया कि बुधन उरांव, सरजू उरांव, राजेश उरांव तथा नगुन उरांव का घर आग लगने से जले हैं।

भुक्तभोगी राजेश ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि 2 बजे के करीब अचानक घर में आग लग गयी और देखते ही देखते अगल-बगल के घर जलने लगे। इसी दौरान हल्ला मचाने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा अशर्फी यादव और नथु बैठा की बोरिंग से बाल्टी तथा अन्य सामानों से पानी लाकर घर में लगी आग को बुझाने का असफल प्रयास किया गया। आग बेकाबू होने के बाद मोटर पंप चलाकर इस पर काबू पाया जा सका।

घर के अंदर खाने-पीने का सामान, नगद, पलंग, जेवरात, बैंक पासबुक के अलावा बर्तन और सारे कपड़े आदि के साथ खपड़ैल मकान जलकर राख हो गये। राजेश ने बताया कि सभी घरों के लगभग सात लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी, जिन घरों में आग लगी है, उन घरों के तीन लोग प्रवासी मजदूर हैं और केरल कमाने के लिए गये हैं। घर पर महिलायें व बच्चे ही रह रहे थे।

Manika Latehar Latest News