लातेहार: फांसी के फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में शनिवार की रात अपने घर में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक धनेश प्रसाद (52) किसी बात को लेकर मानसिक तनाव की दौर से गुजर रहा था।
जानकारी के मुताबिक रात का खाना खाने के बाद धनेश प्रसाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह परिजनों ने देखा कि वह फंदे में लटका हुआ है। परिजनों के शोर मचाने पर घर में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी छोड़ गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।