Monday, January 13, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार के 24वें उपायुक्त के रूप में हिमांशु मोहन ने किया पदभार ग्रहण, कहा- विकास योजनाओं को गति देकर धरातल पर सफल बनाना पहली प्राथमिकता

Latehar DC Himanshu Mohan

लातेहार : आज जिले के 24वें उपायुक्त के रूप में हिमांशु मोहन ने निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव से पदभार ग्रहण किया।

लातेहार जिले के नये उपायुक्त के रूप में आज हिमांशु मोहन ने अपना योगदान दिया। सबसे पहले नवनियुक्त उपायुक्त हिमांशु मोहन ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिले के निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव ने भी उपायुक्त हिमांशु मोहन को प्रभार देते हुए उन्हें बधाई दी और सभी को धन्यवाद दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा कि लातेहार जिले में विकास योजनाओं को गति देकर धरातल पर सफल बनाना पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे जिले की बेहतरी और आम लोगों के कल्याण के लिए हमेशा तत्परता से काम करते रहेंगे।

Latehar DC Himanshu Mohan