Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

मौसम अलर्ट: 7 और 8 जुलाई को झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

Jharkhand Weather Update Today

रांची : 7 जुलाई से राज्य में मानसून पूरी तरह से फैल जायेगा। 7 और 8 जुलाई को दक्षिणी झारखंड में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में काले बादल छाये रहेंगे। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

झारखंड में अभी भी मानसून की कमी है। जून माह में बारिश की कमी दर्ज की गयी है। झारखंड में अब तक 39 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से 4 जुलाई तक राज्य में 137.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 226.3 मिमी से 39 फीसदी कम है।

रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश देवघर के घोरमाड़ा में दर्ज की गयी है, जहां 85.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा सिमडेगा, दुमका, लातेहार, पाकुड़, हज़ारीबाग़, गोड्डा समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गयी है।

गौरतलब है कि मंगलवार को बारिश के दौरान आसमान से बिजली कहर बनकर गिरी। इसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 10 लोगों की मौत हो गयी। कई मवेशी भी मारे गये।

jharkhand Weather Update Today