Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

लातेहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन JJMP उग्रवादी ढेर, दो इंसास और एक एसएलआर बरामद, देखें तस्वीरें

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। जबकि सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से उग्रवादियों के तीन हथियार भी बरामद किये हैं। घटना के बाद मुठभेड़ स्थल पर पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा व लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने जवानों का हौसला बढ़ाया।

मारे गये उग्रवादी व हथियार

मौके पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि सूचना थी, हमने त्वरित कार्रवाई की और हमें सफलता मिली। हमारी टीम ट्रैकिंग कर रही थी, उन्हीं का अनुसरण करते हुए यह सफलता हासिल की गयी है। अब तक मारे गए उग्रवादियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो इंसास राइफल और एक एसएलआर बरामद किए हैं।

मारे गये उग्रवादी व हथियार

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी सूचना पर दो टीमों का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा कर रहे थे।

सर्च अभियान चलाते सुरक्षा बल

उन्होंने बताया की उग्रवादियों की तलाश में पुलिस की टीम जैसे ही बेंदी जंगल पहुंची। पुलिस को देख कर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में पुलिस ने जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। जबकि कुछ उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने बताया की मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान में अभी तक पुलिस ने दो इंसास राइफल और एक एसएलआर बरामद किया है। सर्च अभियान अभी भी जारी है। मारे गए उग्रवादियों की पहचान नहीं हो पायी है।