Sunday, October 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिला परिषद की बैठक समाप्त हुए बिना अधिकारियों के चले जाने पर जनप्रतिनिधियों ने जतायी नाराजगी, स्पष्टीकरण की मांग

लातेहार : जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक खत्म होने से पहले अधिकारी के चले जाने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी। कहा कि चार माह के अंतराल पर जिला परिषद की बैठक हो रही है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र की समस्याओं को सुने बिना ही बैठक समाप्त कर दी गयी।

जिप सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछली बैठक में उठाये गये सवालों और उसके अनुपालन को पूरी तरह पढ़े बिना और नये सवालों को सुने बिना ही जिला परिषद की बैठक समाप्त कर दी गयी।

बैठक में लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने लातेहार में मनरेगा योजनाओं में हो रही लूट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं में अधिकारियों पर बिचौलिए हावी हैं। बिना काम किये ही योजना से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग में योजनाओं में खुली लूट मची है। यहां कनीय अभियंता मनीष कुमार व बड़ा बाबू सत्यदेव पासवान खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं।

पूर्व बैठक में बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद संतोषी शेखर ने आत्मनिर्भर योजना के तहत बस स्टैंड में दुकान निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देने की बात कही। इसके साथ ही लंबे समय से रुके हुए लोक सेवकों के तबादले का मुद्दा भी उठाया गया।

बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, मनिका जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह ने चुंगरू में चल रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में अनियमितता का मामला उठाया और सड़क की जांच की मांग की। बैठक में कई विभागों के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी।

मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, एसडीओ मोहम्मद परवेज, सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, सुरेश राम चंपा देवी, प्रियंका देवी समेत कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Latehar Zilla Parishad meeting