Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ईडी कोर्ट ने 22 तक बढ़ायी न्यायिक हिरासत की अवधि

रांची : ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने मंगलवार को बरियातू के बड़गाई इलाके की 8.5 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के मामले में आरोपी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 फरवरी तक बढ़ा दी है। मामले में आरोपी उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की भी 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत निर्धारित है।

31 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को एक फरवरी को ईडी के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 13 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गयी थी। मंगलवार को यह अवधि समाप्त हो रही थी, जिसे देखते हुए ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को बढ़ा दी है।

हेमंत सोरेन अभी ईडी के रिमांड पर हैं। ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी को 5-5 दिन के लिये दो बार रिमांड पर दिया था। इसके बाद सोमवार को हेमंत को और तीन दिनों की रिमांड पर ईडी को दिया गया है। ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 6/2023 दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन एवं अज्ञात अन्य को आरोपी बनाया गया है।