Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: ATS ने भोला पांडेय गैंग के चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

रांची : आंतकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने भोला पांडेय गिरोह के चार अपराधियों को बरियातू से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बरियातू थाना क्षेत्र स्थित डीएन ग्रांड में छापेमारी करते हुए भोला पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल निवासी सुधीर कुमार उर्फ टप्पू, सिकिदरी निवासी सुबोध कुमार साहू, नामकुम निवासी टिंकू सिंह और राजेश झा शामिल हैं। इनके पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, छह नाइन एमएम की जिंदा गोली, दो मैग्जीन, एक स्कॉर्पियो, एक कार, नौ मोबाइल फोन और 39 हजार रुपये नकद बरामद किया है।

एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि एक नामी माइनिंग कंपनी के संचालक को खुद को पांडेय गैंग के सरगना विकास तिवारी का सहयोगी अनुज तिवारी बताकर धमकी दी गयी है। धमकी में कहा गया कि मोराबादी स्थित दफ्तर बंद कर दो, नहीं तो जान से मार देंगे। मिली जानकारी के तकनीकी विश्लेषण और पड़ताल के बाद एटीएस ने रांची पुलिस के साथ मिलकर होटल डीएन ग्रांड में छापा मारा और चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।