Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर प्रदीप सिंह चेरो, पिता उपेन्द्र सिंह चेरो को बारियातू जागीर के जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह मूल रूप से लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बारियातू जागीर गांव का रहने वाला है। सरकार ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रदीप सिंह चेरो अपने परिजनों से मिलने गांव आया है। वह बरियातू जागीर के जंगल में छिपा हुआ है। इस सूचना पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जैसे ही छापामारी दल बारियातू जागीर के जंगल में पहुंची, प्रदीप सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि प्रदीप सिंह भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते में काम करता था। वह बूढ़ा पहाड़ समेत लातेहार जिले में सक्रिय रहा है। उसकी गिरफ्तारी से माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ है। जबकि पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि चूंकि प्रदीप सिंह चेरो मूल रूप से लातेहार का रहने वाला है, इसलिए उसे आसपास के इलाकों की अच्छी जानकारी थी। इसलिए वह हमेशा दस्ते का नेतृत्व करता था।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी सबजोनल कमांडर प्रदीप सिंह चेरो के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस दौरान उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। वह बूढ़ा पहाड़ इलाके में भी सक्रिय रहा है। प्रदीप के खिलाफ गारू थाने में आठ, बारेसाढ़ थाने में छह, महुआडांड़ में दो, पेशरार में तीन, लातेहार, मनिका, हेरहंज व छिपादोहर थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुअनि गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, मोहम्मद शाहरुख, रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, देवानंद कुमार, सअनि कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, निर्मल बेक समेत सैट-1 व सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने के लिए विभाग से अनुशंसा की जा रही है।

Latehar Maoist sub zonal commander Arrested