Breaking :
||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

डुमरी उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी, मतदान कल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील, निर्भीक होकर करें मतदान

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव मंगलवार को होने वाला है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायगा और शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सोमवार को डुमरी एसडीएम कार्यालय से विधानसभा क्षेत्र के 373 मतदान केंद्रों के लिए 1640 मतदान कर्मियों को भेजा गया। इसके अलावा कुछ मतदान कर्मियों को रिजर्व में भी रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इन मतदान कर्मियों को मतदान ड्यूटी में भेजा जा सके। जिला प्रशासन के अधिकारी मतदान के भयमुक्त और निष्पक्ष होने का दावा कर रहे हैं।

डुमरी उपचुनाव को लेकर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शहजाद अनवर ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरा हो चुकी है। मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा चुका है। चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए बीते तीन दिनों से एसपी के नेतृत्व में पूरे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया है। मंगलवार को होने वाली वोटिंग के लिए पूरा जिला प्रशासन मुस्तैद है। सभी 373 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके साथ जिला पुलिस बल के जवानों की भी बूथों पर तैनाती की गयी है।

मतदाताओं से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अपील, निर्भीक होकर करें मतदान

मंगलवार को होने जा रहे डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने डुमरी विस क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर और हर काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जायें। बताया कि इस उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने निजी नियोक्ताओं से भी अपील करते हुये कहा है कि मतदान ही हमारे लोकतंत्र का आधार है इसलिए अपने शत-प्रतिशत कर्मियों को मतदान हेतु प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। उपचुनाव को लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयीं है। बताया कि मंगलवार सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। इन सभी मतदाताओं से उन्होंने अपील की कि वे बिना किसी भेदभाव, प्रलोभन व दबाव में आये अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान केंद्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट पेपर की विशेष व्यवस्था करवाई गयी है। इसके अलावा पैर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने करवाई है। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग होगी।

उन्होंने आगे बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसे लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। संवदेनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति करायी गयी है। 80 साल से अधिक उम्र और शारीरिक रूप से निःशक्त मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि सभी 373 मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम जरुरी सुविधायें भी सुनिश्चित करवायी गयी हैं। कुछ मतदान केंद्रों को को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में 69.75% मतदान प्रतिशत रहा था। किंतु उन्होंने डुमरी विस क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए मतदान करने जरूर जायें, ताकि इस बार पहले की अपेक्षा बेहतर मतदान प्रतिशत देखने को मिले।

Giridih Dumri by-election news