Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: थाने की हाजत में आरोपी की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम

लातेहार : जिले के चंदवा थाने में गुरुवार की शाम हिरासत में एक आरोपित की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है। पुलिस के अलावा जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम ने किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया था। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीओ परवेज आलम ने बताया कि हाजत में आरोपित की मौत मामले में जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की मौत की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

बता दें कि चोरी के आरोप में चंदवा थाने की हाजत में बंद कैलाश सिंह की गुरुवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। कैलाश को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया।

इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कैलाश ने मजबूरी में आत्महत्या की है।

Latehar News Accused dies police station