Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला : रांची के रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह उर्फ राजू और उसके साथी प्रकाश गोप उर्फ छोटू को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एक हत्याकांड को अंजाम देने की तैयारी में थे। इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सरायकेला खरसावां एसपी मनीष टोप्पो ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर-2 थाना आरआईटी क्षेत्र में अपराधी राजा सिंह बजरंग बली मंदिर के समीप घूम रहा है। इसी सूचना के आधार पर सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। राजा सिंह रिम्स अस्पताल से 24 मार्च को भाग गया था।

एसपी ने बताया कि अपराधी को पकड़ने के लिए गुप्तचर की तैनाती की गयी। इसके बाद आरआईटी थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी किया गया। सूचना मिली कि अपराधी राजा अपने एक अन्य साथी के साथ कुलुपटांगा गांव स्थित मुन्ना शर्मा के ईंट भट्ठा खरकई नदी के किनारे बैठा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

एसआईटी ने छापेमारी कर अपराधी राजा सिंह और प्रकाश गोप को अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले मुरारी सिंह की हत्या करने की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि राजा सिंह पर छह मामले और प्रकाश पर एक मामला पूर्व से दर्ज है।

Prisoner Raja Singh Arrested