Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करायें सुनिश्चित : के.रवि कुमार

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि चुनाव प्रबंधन के संबंध में हरेक स्तर के लिए जिम्मेवारियां तय हैं। अतएव निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। मतदान की तैयारी में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। जानकारी की कमी से कहीं भी मतदाताओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्वाचन संचालन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीएलओ से लेकर निर्वाची पदाधिकारी तक के लिए स्पष्ट प्रावधान किये गये हैं। अतएव किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। ऐसे किसी भी शिकायत पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि राज्य के जिन-जिन मतदान केन्द्रों पर पूर्व के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वैसे चिन्हित मतदान केन्द्रों के क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कराकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम का मिलान करें तथा मतदाताओं की उदासीनता को दूर करने के लिए उन्हें जागरूक करें साथ ही यदि मतदाताओं को पूर्व में अगर कोई असुविधा हुई हो, तो उसका तत्काल निराकरण करते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु फॉर्म 6 प्राप्त करने की प्रक्रिया में गति लाने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे के दौरान छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए पंचायत व वार्ड स्तर पर उपलब्ध मानव संसाधन के बेहतर इस्तेमाल का निदेश दिया। उन्होंने मतदान केन्द्र जागरूकता समूह एवं वोलेंटियर को सक्रिय किये जाने पर भी बल दिया ।

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पिछले कुछ दिनों से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान वहां की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से मिलकर संबंधित मतदान केन्द्रों के स्तर पर हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली थी। इसी क्रम में आज रांची जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों के बारे में रिपोर्ट करने को कहा गया था।

इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, राँची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, ओएसडी गीता चौबे एवं रांची जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में फार्म 6 प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है। 1 अप्रैल 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के छूटे हुए अन्य योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक फॉर्म 6 प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। 10-सिंहभूम, 11-खूंटी, 12-लोहरदगा एवं 13- पलामू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 अप्रैल 2024 तक निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित फॉर्म 6 प्राप्त किया जायेगा। साथ ही 4-चतरा, 5- कोडरमा एवं 14-हजारीबाग के लिए 23 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 प्राप्त किये जा सकेंगे। वहीं 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 8- रांची एवं 9-जमशेदपुर के लिए 26 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 प्राप्त किया जायेगा। इसके अलावा 1-राजमहल, 2-दुमका एवं 3-गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु 4 मई 2024 तक फार्म 6 प्राप्त किये जा सकेंगे।

Jharkhand Loksabha Election News