Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: लूट की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

Latehar criminals Arrested News

लातेहार : जिले की बरवाडीह और मनिका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम के पास लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चार देशी पिस्तौल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार वर्मा उर्फ़ बिट्टू (पिपराटांड़, पलामू), डब्लू कुमार सिंह (पिपराटांड़, पलामू), शशिकांत कुमार गुड्डू (तरहसी, पलामू), सत्य प्रकाश सिंह तरहसी, पलामू) बुद्धेश्वर उरांव (सिसई, गुमला,) और विष्णु उरांव (भरनो, गुमला) शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी जंगल के पास कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं। सूचना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने अपराधियों को घेर कर पकड़ लिया। जांच के दौरान अपराधियों के पास से चार देशी पिस्तौल, गोलियां व अन्य सामान बरामद किये गये।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने गिरोह बनाकर लातेहार के अलावा आसपास के जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। कुछ दिन पहले लातेहार जिले में भी इन्हीं अपराधियों ने एक ट्रक लूट लिया था। एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है।

इस छापामारी दल में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा के अलावे मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, सब इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार, अनूप कुमार, अनुराग सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, कलीमुल्ला आजाद, सुनील गिद, पिथो सोरेन, धनपति टुडु समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar criminals Arrested News