Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे तक की पूछताछ, सीएम ने कहा- हम न कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे

रांची : ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ की। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकली। ईडी ने मुख्यमंत्री से बड़गाई इलाके में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की है। मुख्यमंत्री से उनके और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में भी सवाल किया गया। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ईडी को दे दी है। अब ईडी इसका मिलान करेगी। इस मामले में ईडी एक बार फिर सीएम से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि ईडी की टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ करने के लिए दिन में 1:06 बजे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी। मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू होने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद शाम साढ़े चार बजे दोबारा ईडी की टीम पहुंची। ईडी के अधिकारी फाइल में कई दस्तावेज लेकर पहुंचे थे।

इधर, ईडी अधिकारियों के जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन एलपीएन सहदेव चौक पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैंने ईडी के सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साहस को भी सलाम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ईडी के सवालों से नहीं डरता। मैंने कोई चोरी नहीं की है।

सीएम ने कहा कि झारखंड का इतिहास संघर्षों का रहा है। हम न कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे। अगर गोली खाने की जरूरत पड़ी तो आपके नेता के तौर पर हम सबसे पहले गोली खाएंगे। हम कभी नहीं झुकेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम हाउस लौट आये।

ED interrogates CM Hemant