Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: चुड़िहार विकास मंच की बैठक में कमेटी का गठन

लातेहार जिला चुड़िहार विकास मंच की बैठक रविवार को बालूमाथ स्थित कजरिया होटल में संपन्न हुई। जिसमे जाती समाज से जुड़े लातेहार जिला के लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम झारखंड चूड़ीहार मंच के संचालक मो तोहिद एवं लोहरदगा जिला झारखंड चुड़िहार मंच के मीडिया प्रभारी मो जमील को लातेहार कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मोतिउर रहमान के द्वारा गुलदस्ता भेंट करते हुए पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया।

इस दौरान चुड़िहार समाज के उत्थान के लिए चर्चा करते हुए हाजी मोतिउर रहमान ने कहा कि आज चुड़िहार समाज को विशेष कर शिक्षा पर ध्यान देनी चाहिए, ताकि समाज का पूर्ण रूप से उत्थान हो सके।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

झारखंड राज्य चुड़िहार समाज के संचालक मो तोहिद ने कहा कि कोई भी समाज का विकास तभी होता है जब समाज एकत्रित और संगठित होता है।

इसके बाद लातेहार जिला के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में संरक्षक के रूप में बालूमाथ निवासी हाजी मोतिउर रहमान, उपसंरक्षक मो अख्तर, अध्यक्ष मो जफर आलम, हेरहंज प्रखंड स्थित बिजरा गांव निवासी सचिव मो जलाल, कोषाध्यक्ष मो समीम कातीब, बालूमाथ निवासी मो अख्तर, मीडिया प्रभारी मो इरफान सहित मो जसीम, मो फिरोज बरवाडीह को कमेटी में शामिल किया गया।

इस मौके पर मो अरशद, मो अलीम, मो जुबैर, मो सनाउल्लाह, मो वकील सहित चूड़ीहार विकास मंच के काफी लोग मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News