Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तुबेद कोल माइंस में उग्रवादी हमला, कांटा घर में लगायी आग, कर्मियों को पीटा

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव के पास स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस में रविवार की रात जेएलटी नामक उग्रवादी संगठन ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कांटा घर में आग लगा दी गयी। उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाइवा चालक के साथ मारपीट करने के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की।

Latehar Tubed Coal Mines Militant attack
Latehar Tubed Coal Mines Militant attack

हालांकि, बाद में कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा जवाबी गोलीबारी की गयी, इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गये। उग्रवादियों ने हस्तलिखित पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पर्चा झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) सुप्रीमो धीरज जी के नाम से लिखा गया है। पर्चे में धमकी भरे शब्दों में लिखा गया है कि अगर कंपनी बिना अनुमति के काम करेगी तो अंजाम बुरा होगा।

उग्रवादियों ने जिनके साथ मारपीट की है उनमें कांटा बाबू ताज मोहम्मद, ट्रांसपोर्टिंग सुपरवाइजर सोनू कुमार, इंडिगो सिक्योरिटी गार्ड गुड्डू कुमार, SIS सिक्योरिटी गार्ड उमाशंकर, कैंप इंचार्ज आनंद कुमार सिंह, रिटायर्ड आर्मी गनमैन वसंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व तीन हाईवा चालक शामिल है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब एक बजे उग्रवादी कांटा घर के पास पहुंचे थे। उग्रवादियों की संख्या करीब नौ थी। उग्रवादियों ने सबसे पहले कांटा घर के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों के साथ मारपीट की। इसके बाद उग्रवादियों ने कांटा घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों पर हमला करने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की।

उधर, उग्रवादियों के हमले की भनक पाकर कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गये। बाद में घटना की जानकारी प्रबंधन के वरीय अधिकारियों और पुलिस को दी गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से पूरी घटना की जानकारी भी ली।

बताया जाता है कि लेवी वसूली से जुड़े मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिये जाने से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।