Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार: दो नाबालिगों का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गढ़वा से गिरफ्तार

लातेहार : जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र की दो दलित नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों को भी बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक नवरंग पिता संजय कुमार नवरंग (मेन रोड, गढ़वा), अजय कुमार केसरी पिता स्व रामप्रवेश प्रसाद केसरी (डफाली मोहल्ला, गढ़वा), आशीष कुमार पिता बनारसी प्रसाद (पुरानी बाजार, बाईपास रोड, गढ़वा) और कुणाल कुमार गुप्ता पिता ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता (टंडवा, गढ़वा) शामिल हैं। इनके पास से घटना प्रयुक्त चार स्मार्ट फोन व एक टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस के अनुसार दोनों लडकियां अपनी दोस्त को कपड़ा पहुंचाने गढ़वा गयीं थीं, जब उनकी दोस्त रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली तो दोनों स्टेशन से बाहर निकल रहीं थीं। इसी दौरान ऑटो चालकों ने जबरन उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें कमरे में बंद कर बारी-बारी से जबरन शारीरिक संबंध बनाये।

शनिवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि 29 जून को बरवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां अपने घर से लापता हो गयी थीं। इस संबंध में लड़कियों के परिजनों ने बरवाडीह थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गयी।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गढ़वा से कुछ अपराधियों ने लड़कियों का अपहरण कर लिया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों लड़कियों को एक घर से बरामद कर लिया। वहीं मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ऋतिक नवरंग पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस छापेमारी अभियान में बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, पुअनि राहुल कुमार मेहता, महिला पुअनि संध्या सिन्हा व सैट-45 बरवाडीह थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।