Breaking :
||मतदान केंद्र में फोटो या वीडियो लेना अपराध, की जा रही है कार्रवाई : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी||लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, रिम्स रेफर||गढवा: डोभा में नहाने के दौरान डूबने से JJM नेता के पोते समेत दो किशोरों की मौत||मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को भेजा गया जेल||लातेहार: घर व दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप||पलामू: TSPC उग्रवादियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा, एसपी ने कहा- मतदान के कारण पिटायी की बात गलत||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Wednesday, May 22, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में पारा शिक्षक पर लगाया बेटी को बेचने का आरोप

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव के टोला बुढ़ाखेर निवासी चैतू सिंह ने अपने ही गांव के पारा शिक्षक सुरेश राम और उनकी बेटी रूबी देवी पर अपनी 18 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी को बहला-फुसलाकर बेचने का आरोप लगाया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चैतू सिंह ने कहा कि गुरुवार 25 मई को जब हमने जांच शुरू की तो सुरेश राम की बेटी रूबी देवी और सुरेश राम मिलकर हमारी बेटी मनिता कुमारी को हमें या हमारे परिवार के किसी सदस्य को बताये बिना तमिलनाडु ले गया है। बेटी का कुछ पता नहीं चला, कुछ दिन बाद हमारी बेटी ने अपनी मौसी को फोन की और बताया कि रूबी देवी उसे तमिलनाडु ले गयी है, तब से न तो हमने और न ही हमारे परिवार वालों को हमारी बेटी से कोई संपर्क हुआ है। जिस नंबर से हमारी बेटी ने अपनी मौसी से बात की थी उस नंबर पर संपर्क नहीं हो रहा है।

चैतू सिंह ने कहा कि जब पारा शिक्षक सुरेश राम के पास वह पूछने गया कि आप हमारी बेटी को कहां ले गये हैं तो सुरेश राम ने कहा कि हम तुम्हारी बेटी का जिम्मा लिए हैं क्या, हमें नहीं पता कि तुम्हारी बेटी कहां है। मेरा मानना है कि सुरेश राम और रूबी देवी ने मिलकर हमारी बेटी को तमिलनाडु ले जाकर बेच दिया है। चैतू सिंह ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर तमिलनाडु ले जाने से संबंधित मनिका थाने में लिखित आवेदन देने की बात कही है।