Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, छह लोग झुलसे, लाखों का नुकसान

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड के कोपे पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव में मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे बरवाडीह निवासी महेश्वर उरांव के घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी। जिससे महेश्वर उरांव का घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने की सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर व उसमें रखे सामान जलकर खाक हो गये थे। वहीं आग बुझाने के दौरान छह ग्रामीण झुलसकर घायल हो गये।

घायलों में नागेश्वर उरांव (35), सुनेश्वर उरांव (30), अखिलेश उरांव (35), प्रेम उरांव (15), मदन उरांव (19), व जय राम राम (38) शामिल हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घर मालिक महेश्वर उरांव की पत्नी फूलों देवी ने बताया कि घर में भारत कंपनी का गैस सिलेंडर था, जो उज्ज्वला योजना के तहत मिला था। गैस सिलेंडर रात करीब 11:00 बजे अचानक फट गया जिससे घर में आग लग गयी। पूरा परिवार किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले लेकिन घर में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़ा, जेवरात, राजस्व कागज व लड़की की शादी के लिए रखे एक लाख रुपये नगद जल गये।

इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

इधर, मुखिया विनिता देवी द्वारा पीड़ित परिवार को खाने के लिए अनाज मुहैया कराया गया है। मुखिया विनिता देवी ने कहा की अगलगी की घटना का शिकार हुए परिवार को हर संभव मदद किया जायेगा। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान गुलाम हुसैन एवं नागेंद्र उरांव ने जिला प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की है।