Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मंडराहा जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बारियातु जागीर गांव के मंडराहा जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शव की पहचान किशुन सिंह उम्र करीब 45 वर्ष डेमू, लातेहार के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी लातेहार थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव के चरवाहे मंडराहा जंगल में अपने पशुओं को लेकर चराने गये थे। इसी दौरान उन्होंने पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने ही मृतक की पहचान किशुन सिंह के रूप में की और घटना की जानकारी उसके परिजनों व मुखिया को दी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की जानकारी पर पहुंचे डेमू पंचायत मुखिया प्रमिला देवी के पति गोपाल सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. जिस तरह से शव को पेड़ से लटकाया गया है, उससे प्रतीत हो रहा है कि इनकी हत्या की गयी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरी करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पत्नी के अलावे वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर घटना की जानकारी पर पहुंचे एसआई देवानंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है।

लातेहार की ताजा ख़बरें