Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में RSCC ने शेरशाह 11 को 49 रन से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

लातेहार : जिला खेल स्टेडियम में सीनियर जिला क्रिकेट लीग का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार डीएफओ रौशन कुमार जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष पूनम देवी मौजूद रहे।

खिलाड़ी खेल को प्रोफेशन समझ कर खेले तो मिलेगी सफलता : डीएफओ

समापन समारोह के मुख्य अतिथि लातेहार डीएफओ रौशन कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ी खेल को प्रोफेशन समझ कर खेले तो सफलता निश्चित मिलेगी। लातेहार के खिलाड़ी राज्य तथा देश स्तर पर खेले तो गर्व होगा। लातेहार में क्रिकेट विकास कर रहा है और विकास करे इसके लिए कुछ सहयोग की आवश्यकता हो तो मेरे तरफ से कोशिश रहेगा।

खेल से होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास : जिप अध्यक्ष पूनम देवी

वही विशिष्ठ अतिथि जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। खेल में भी कई संभावनाएं है। जरूरत है नियमित रूप से खेलते रहने का। आप सभी खिलाड़ी बेहतर खेल खेलकर जिला राज्य तथा देश का नाम रौशन करें।

सीनियर जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच आरएससीसी व शेरशाह 11 के बीच खेला गया। आरएससीसी ने शेरशाह को 49 रन से हराकर खिताब पर कब्जा बनाया। अतिथि रौशन कुमार तथा पूनम देवी ने संयुक्त रूप से विजेता टीम आरएससीसी बालूमाथ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उप विजेता टीम शेरशाह 11 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच के मैन आफ द मैच राजा बाबू को दिया गया। वहीं मैन आफ द सीरीज आरएससीसी के प्रभात कुमार यादव को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन आरएससीसी के रौशन कुमार गुप्ता को दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब शेरशाह 11 के रौनक दुबे को दिया गया।

संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया। मौके पर रामदेव सिंह, राजन तिवारी, राकेश दुबे, मनमोहन राम, उमाकांत पांडेय, संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, कमेटी सदस्य शैलेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रकाश कुमार, संतोष पाण्डेय, अश्विनी सिंह, साकेत शर्मा, अरुण सिंह समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

शेरशाह 11 को एलसीए ने 8 रन से हराकर खिताब जीता

लातेहार : स्कूली क्रिकेट लीग का फाइनल मैच शेरशाह 11 व एलसीए के बीच खेला गया। जिसमें एलसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। जिसमें प्रभात कुमार 40, तिलक खरवार 44 व अभिषेक अंजन ने 26 रन का योगदान दिया। शेरशाह 11 ओर से प्रियांशु चौबे 3, रौनक दुबे ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेरशाह 11 ने 32 वें ओवर में 183 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमें आदर्श विशाल ने 92 रन का योगदान दिया। एलसीए की ओर से अतुल कुमार गुप्ता 5 जबकि कुमार शानू 2 विकेट चटकाए। मैच के अंपायर श्रवण महली व अंकित गौरव थे जबकि स्कोरिंग शहील कुमार ने किया।

मैन ऑफ द मैच कुमार शानू कि दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर का खिताब अतुल कुमार गुप्ता को दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समैन का खिताब आदर्श विशाल ने जीते।